मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 20, 2024 9:44 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ने चीन और बेलारूस की कंपनी पर लगाया प्रतिबंध, पाकिस्तान को बैलेस्टिक मिसाइल घटक उपलब्ध कराने का आरोप

अमरीका ने पाकिस्तान को बैलेस्टिक मिसाइल घटक उपलब्ध कराने के लिए चीन की तीन कंपनियों और बेलारूस की एक कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन की इन कंपनियों के नाम हैं जियान लांज टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, तियान्‍जिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड और ग्रांपैक्‍ट कंपनी लिमिटेड। बेलारूस की कंपनी का नाम है मिंस्‍क व्‍हील ट्रैक्‍टर प्‍लांट। 

इन कंपनियों ने पाकिस्तान को इसकी लंबी दूरी के मिसाइल प्रोग्राम सहित बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए मिसाइल में प्रयोग होने वाली सामग्री उपलब्‍ध कराई। अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि ये संस्थाएं ऐसी गतिविधियों अथवा लेन-देन में लगी हुई थी जो सामूहिक विनाश के हथियारों या उनके वितरण के साधनों के प्रसार में भौतिक रूप से योगदान करती थी अथवा इसे योगदान देने का जोखिम पैदा करती थीं। 

इनमें पाकिस्तान द्वारा ऐसी वस्तुओं का निर्माण, अधिग्रहण, उन्हें रखना, विकसित करना, भेजना, स्थानांतरित करना या उपयोग करना शामिल है। प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका दुनिया में परमाणु अप्रसार व्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए ऐसी गतिविधियों के प्रसार में समर्थन करने वाले खरीद नेटवर्क को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।