अमरीका ने गाजा में तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम की मांग वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य 14 सदस्यों द्वारा समर्थित प्रस्ताव में सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की भी मांग की गई। अमरीका ने कहा कि ये प्रस्ताव बंधकों की रिहाई को संबोधित करने में विफल रहा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य 14 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने इसके पारित न हो पाने पर निराशा व्यक्त की। पिछले वर्ष सात अक्टूबर के बाद से यह चौथा युद्धविराम प्रस्ताव है जिस पर अमेरिका ने वीटो किया है।