अमरीका ने कहा है कि उसने पिछले हफ्ते इस्राइल को गोला बारूद की एक खेप की आपूर्ति रोक दी है। अमरीका ने यह फैसला उसके मना करने के बावजूद इस्राइल के दक्षिणी गाजा शहर रफाह में हमले के बाद लिया है। अधिकारियों के अनुसार इस खेप में कई 11 सौ किलोग्राम बम थे।
यह फैसला इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है। अमरीका ने इस्राइल को गाजा में नागरिकों की और सुरक्षा करने को कहा था।