मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 11:32 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ने कहा- गजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर दोहा में वार्ता के नए दौर की आशाजनक शुरुआत हुई 

अमरीका ने कहा है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 40 हजार से अधिक हो जाने के बाद गजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर दोहा में कल वार्ता के नए दौर की आशाजनक शुरुआत हुई है। वार्ता के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि दोहा में शाम तक बातचीत जारी रही और सभी प्रतिभागियों के आज भी बैठक जारी रखने की उम्मीद है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस्रायल, संयुक्त राज्य अमरीका के अधिकारियों की भागीदारी के साथ दोहा में बातचीत चल रही है। 

 

कतर और मिस्र. हमास के अधिकारी, जिन्होंने इस्रायल पर गतिरोध करने का आरोप लगाया है, वार्ता में शामिल नहीं हुए। रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि इस्रायल के प्रतिनिधिमंडल में जासूस प्रमुख डेविड बार्निया, घरेलू सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोनेन बार और सेना के बंधकों के प्रमुख नित्ज़न अलोन शामिल हैं। 

 

एक समझौते को ईरान से जुड़े 10 महीने के संघर्ष को एक संपूर्ण क्षेत्रीय युद्ध में बदलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन सफलता की उम्मीदें कम हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रूपरेखा समझौते के कार्यान्वयन में कमियों को दूर करने के लिए बहुत काम किया जाना बाकी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला