मई 6, 2025 2:04 अपराह्न

printer

अमरीका ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का हरसंभव सहयोग करेगा

अमरीका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव यानी प्रतिनिधि सभा के अध्‍यक्ष माइक जॉनसन ने कहा है कि अमरीका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के समर्थन के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्‍होंने कहा कि ट्रम्प सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के लिए समर्थन व्यक्त किया है। कल अमरीकी कांग्रेस की ब्रीफिंग में श्री जॉनसन ने भारत को अमरीका का महत्वपूर्ण साझेदार बताया। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के बारे में भी बात की।