अमरीका ने ईरान के तीन नागरिकों और ईरान के पूर्व परमाणु हथियार कार्यक्रम एसपीएनडी से जुड़े एक समुह पर प्रतिबंध लगाया है। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि ये व्यक्ति सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार में शामिल थे। उन्होंने ईरान पर यूरेनियम के 60 प्रतिशत तक संवर्धन करने तथा परमाणु से जुड़ी सामाग्री हासिल करने के प्रयासों को छिपाने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। श्री रूबियो ने कहा कि प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य ईरान को परमाणु हथियार के अनुसंधान करने तथा बम बनाने से रोकना है। अमरीका और ईरान के बीच अप्रत्यक्ष रूप से ओमान में परमाणु वार्ता के बीच यह कदम उठाया गया है।
Site Admin | मई 13, 2025 12:54 अपराह्न
अमरीका ने ईरान के तीन नागरिकों सहित पूर्व परमाणु हथियार कार्यक्रम एसपीएनडी से जुड़े एक समुह पर प्रतिबंध लगाया
