मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 27, 2025 2:12 अपराह्न

printer

अमरीका ने सभी तरह की विदेशी सहायता पर रोक लगाते हुए अन्य देशों को दी जाने वाली अमरीकी वित्तीय सहायता की समीक्षा का आदेश दिया

अमरीका ने सभी तरह की विदेशी सहायता पर रोक लगाते हुए अन्य देशों को दी जाने वाली अमरीकी वित्तीय सहायता की समीक्षा का आदेश दिया है। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट एजेंडे के तहत यह कदम उठाया गया है। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने इस बारे में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अमरीका अब अन्‍य देशों को ऐसी कोई वित्‍तीय मदद नही देगा जिससे अमरीकी लोगों को लाभ न पहुंचता हो। विदेशी सहायता की समीक्षा और उसे फिर से व्यवस्थित करना न केवल एक सही कदम है, बल्कि यह नैतिक रूप से अनिवार्य भी है।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश विभाग और यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट- यूएसएआईडी द्वारा या उसके माध्यम से वित्त पोषित सभी अमेरिकी विदेशी सहायता को रोक दिया है। यूएसएआईडी ने वर्ष 2023 में 58 देशों को लगभग 45 अरब डॉलर की विदेशी सहायता दी  थी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला