जून 6, 2025 12:21 अपराह्न

printer

अमरीका ने अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय के चार न्यायाधीशों पर प्रतिबंध लगाए

अमरीका ने अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय के चार न्यायाधीशों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। प्रतिबंधित चारों महिला न्यायाधीशों को अमरीका में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी और उनकी संपंत्ति तथा अन्य हितों पर रोक रहेगी।

 

 

इनमें से दो न्यायाधीशों ने नवम्बर में इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की गिरफ्तारी के लिये वारंट जारी किये जाने की कार्यवाही में हिस्सा लिया। जबकि दो अन्य अफगानिस्तान युद्ध के दौरान अमरीकी रक्षा बलों पर युद्ध अपराध के आरोपों की जांच की कार्यवाही में शामिल थे।

 

 

अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि इन न्यायधीशों ने अमरीका या उसके निकट सहयोगी इस्राइल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की कार्यवाहियों में सक्रिय रूप से भाग लिया है। न्यायालय ने इसकी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय न्यायिक संस्था को कमजोर करने का प्रयास बताया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला