मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 10, 2025 12:13 अपराह्न

printer

अमरीका: निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प को आज हश मनी मामले में सुनाई जाएगी सज़ा

अमरीका में निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प को आज हश मनी मामले में सज़ा सुनाई जाएगी। ये सज़ा कार्यवाही को रोकने संबंधी कल शाम सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके आपातकालीन अपील को खारिज किए जाने के बाद होने जा रही है। कोर्ट ने पांच-चार के बहुमत से फैसला सुनाते हुए कहा कि यह मामला उनकी राष्‍ट्रपति की ड्यूटी को अधिक प्रभावित नहीं करेगा।

 

न्‍यायाधीश जुआन मर्चेन ने कहा कि ट्रम्‍प को जेल नहीं जाना होगा, लेकिन उन्‍हें एक दोषी करार देते हुए सशर्त रिहाई मिलेगी। वैध खर्चों के रूप में एडल्‍ट स्‍टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दिए गए हश मनी की गलत ख़बर देने संबंधी व्‍यवसायिक धोखाधड़ी के दोषी ट्रम्‍प को अदालत में बाहर से पेश होना होगा।

 

ट्रम्‍प ने डेनियल्‍स के गुप्‍त मुलाकात के दावे से इनकार किया है। उन्‍होंने कहा कि यह भुगतान पारिवारिक शर्मिंदगी से बचने के लिए किया गया था। अभियोजकों ने प्रत्‍येक भुगतान में अलग-अलग अपराधों के लिए उनपर 34 आरोप लगाए।

 

सुप्रीम कोर्ट की इस सुनवाई में मुख्‍य न्‍यायाधीश जॉन रोबर्ट्स और ट्रम्‍प द्वारा नियुक्‍त वकील एमी कोनी बैरेट शामिल थे। ट्रम्‍प ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में न्‍यायाधीश मार्चेन को भ्रष्‍ट बताकर आलोचना की है। लेकिन, उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रयासों की सराहना की है।