दिसम्बर 19, 2025 7:58 पूर्वाह्न

printer

अमरीका: निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत

उत्तरी कैरोलिना के स्टेट्सविले क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूर्व नैस्कर ड्राइवर ग्रेग बिफल और उनके परिवार के सदस्यों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। राज्य पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

 

शार्लट से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर में उतरने का प्रयास करते समय विमान के जमीन से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। राज्य पुलिस ने फिलहाल मृतकों की निश्चित सूची जारी नहीं की। ग्रेग बिफल और उनके करीबी परिवार के सदस्य विमान में सवार थे।

 

55 वर्षीय बिफल ने 50 से अधिक नैस्कर रेस जीती थीं, जिनमें कप सीरीज स्तर पर 19 जीत शामिल हैं। उन्होंने 2000 में ट्रक सीरीज चैंपियनशिप और 2002 में एक्सफिनिटी सीरीज का खिताब भी जीता था। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर जोश स्टीन ने इस खबर को दिल दहला देने वाला बताया और कहा कि बिफल ने साहस और करुणा से भरा जीवन जिया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय विमानन प्रशासन इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।