अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाए गए शुल्क से व्यापार युद्ध शुरू होने के साथ अमरीकी वस्तुओं के विरुद्ध अमरीका का बहिष्कार भी शुरू हो गया है। पिछले सात दिनों में, गूगल पर इस अभियान में बड़ा उछाल आया है। इसमें यूरोपीय देश और कनाडा सबसे आगे हैं। इसके अलावा, कई देशों ने अमरीकी उत्पादों के बहिष्कार के लिए फेसबुक समूह भी बनाए हैं।
डेनमार्क के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की ट्रंप की योजना भी इस प्रतिरोध का एक कारण है। डेनमार्क के फेसबुक समूह में लगभग 73 हज़ार सदस्य हैं। कनाडा भी अमरीका के बहिष्कार में सबसे आगे है। कनाडा ने एलन मस्क के स्टारलिंक के साथ 100 मिलियन डॉलर का अनुबंध भी रद्द कर दिया है।