अमरीका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के मुद्दे पर आज विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस, डीएमके और अन्य दलों के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वे टैरिफ पर सरकार से जवाब मांग रहे थे।
संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि अमरीकी टैरिफ से कृषि क्षेत्र और छोटे उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और देश की आर्थिक स्थिति खतरे में है, लेकिन सरकार टैरिफ के मुद्दे पर मौन है।