अमरीका में ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी सहायता में लगभग पाँच अरब डॉलर की कटौती का निर्णय लिया है। यह आवंटन इस वर्ष के शुरु में अमरीकी कांग्रेस ने किया था। व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रम्प ने सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन को सूचित किया है कि पंद्रह अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए धनराशि रोक दी जाएगी। इन कटौतियों में अंतर्राष्ट्रीय शांति अभियानों के लिए निर्धारित लगभग आठ अरब डॉलर और विदेशों में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए तीन अरब डॉलर से अधिक की राशि भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ऐसा कदम पिछले पचास वर्ष में कभी नहीं उठाया गया है।
डेमोक्रेट सांसदों ने इन कटौतियों का विरोध किया है और आगाह किया है कि इस फैसले से वर्ष के अंत में संघीय सरकार का कामकाज ठप्प होने का खतरा बढ़ सकता है।