नवम्बर 1, 2025 7:20 पूर्वाह्न

printer

अमरीका: ट्रम्प प्रशासन को खाद्य सहायता कार्यक्रम के लिए राशि का भुगतान जारी रखने का आदेश

अमरीका में दो संघीय न्यायाधीशों ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प प्रशासन को खाद्य सहायता कार्यक्रम के लिए राशि का भुगतान जारी रखने का आदेश दिया है। अमरीका में लंबे समय से जारी सरकारी बंदी के कारण कई एजेंसियों के पास धन की कमी है।
 
 
आदेश के अनुसार, प्रशासन को पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम को धन उपलब्‍ध कराने के लिए आपातकालीन निधियों का उपयोग करना होगा। यह अमरीका की सबसे बड़ी खाद्य सहायता योजना है जो कम आय वाले परिवारों को किराने का सामान खरीदने में मदद करती है। 
 
 
अमरीकी कृषि विभाग ने धन की कमी के कारण सहायता कार्यक्रम के लिए भुगतान स्थगित करने की योजना बनाई थी। सरकारी बंदी से एजेंसियों के काम में व्‍यवधान आया है। कांग्रेस और व्हाइट हाउस व्यय संबंधी कानूनों को लेकर संशय में हैं।