सरकार ने अमरीका जाने वाले पत्रों, दस्तावेज और 100 डॉलर मूल्य तक के उपहारों को डाक से भेजा जाना पूरी तरह स्थगित कर दिया है। डाक विभाग ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय स्पष्ट नियामक व्यवस्था न होने और अमरीका में डिलीवरी में असमर्थता के कारण लिया गया है।
बयान के अनुसार, स्थिति पर पैनी निगाह रखी जा रही है और डाक सेवाओं की यथाशीघ्र बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। डाक विभाग ने बताया कि बुक की गई जिस सामग्री को भेजा नही जा सका है, उसके लिए रकम वापसी का दावा किया जा सकता है।