जनवरी 12, 2026 8:54 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ग्रीनलैंड का अधिग्रहण कर लेगा: डोनाल्ड ट्रम्प

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका ग्रीनलैंड का अधिग्रहण कर लेगा। उन्‍होंने  चेतावनी दी है कि इसमें विफल रहने पर रूस या चीन को इस क्षेत्र पर नियंत्रण करने का अवसर मिल जाएगा। ट्रम्प ने कहा कि वे वार्ता के माध्यम से समझौते को प्राथमिकता देते हैं। ग्रीनलैंड पर सैन्य कार्रवाई के बारे में ट्रम्प ने कहा कि अमरीका का ध्यान स्वामित्व पर केंद्रित है। उन्‍होंने इन चिंताओं को खारिज कर दिया कि ऐसे किसी कदम से नाटो का महत्‍व कम हो सकता है।

डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र, ग्रीनलैंड का आर्कटिक में स्थित होने के कारण रणनीतिक महत्व है। अमरीकी सेना पहले से ही ग्रीनलैंड में मौजूद है। इस क्षेत्र में रूसी और चीनी गतिविधियों में वृद्धि के बीच आर्कटिक सुरक्षा एक बढ़ती चिंता का विषय है।