मई 23, 2025 12:51 अपराह्न

printer

अमरीका के सैन डियागो में एक छोटे निजी जैट विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से दो लोगों की मृत्‍यु

अमरीका के सैन डियागो में एक छोटे निजी जैट विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से दो लोगों की मृत्‍यु हो गई। इस विमान में छह लोग सवार थे और यह कोहरे के कारण एक बिजली के तार से टकरा गया। सैन डियागो पुलिस के अनुसार दुर्घटनास्‍थल के आसपास के क्षेत्र में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि धुंसे की घुटन से घायज आठ लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।