अमरीका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। इससे अमरीका को रूसी तेल खरीदने वाले देशों को निशाना बनाने का व्यापक अधिकार मिल जाएगा। ग्राहम ने कहा कि यह विधेयक राष्ट्रपति ट्रम्प को चीन, भारत और ब्राजील जैसे देशों के खिलाफ अधिक दबाव बनाने की शक्ति देगा। जिससे उन्हें सस्ते रूसी तेल की खरीद बंद करने के लिए रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर अगले सप्ताह की शुरुआत में ही मतदान हो सकता है।
विधेयक में कई प्रावधान हैं, जिसमें व्यक्तियों और संस्थाओं पर दंड लगाना और रूस से अमरीका में आयातित सभी वस्तुओं और सेवाओं पर शुल्क को पांच सौ प्रतिशत तक बढ़ाना शामिल हैं।