अमरीका के सीनेटर मार्क आर. वार्नर ने अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को पत्र लिखकर पाकिस्तान में जारी मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर चिंता व्यक्त की।
सीनेटर वार्नर ने आग्रह किया कि विदेश मंत्री राजनयिक कदम उठाएं और पाकिस्तान की सरकार के साथ राजनीतिक हस्तियों, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने, व्यापक गिरफ्तारियों और अंतरराष्ट्रीय दमन के मामलों जैसे दुर्व्यवहारों पर बातचीत करें।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के 2024 के चुनाव हिंसा और हस्तक्षेप तथा अनियमितताओं के आरोपों से प्रभावित थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों को निशाना बनाकर की गई कार्रवाईयों को भी रेखांकित किया।