नवम्बर 10, 2025 8:33 अपराह्न

printer

अमरीका के सांसदों ने चीन से आने वाले नकली और अवैध वेपिंग उत्पादों की बाढ़ को रोकने के उद्देश्य से एक नया कानून पेश किया है

अमरीका के सांसदों ने चीन से आने वाले नकली और अवैध वेपिंग उत्पादों की बाढ़ को रोकने के उद्देश्य से एक नया कानून पेश किया है। उनका दावा है कि ये उत्पाद जन स्वास्थ्य के लिए ख़तरा बन रहे हैं और युवाओं में निकोटीन संकट को बढ़ावा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अवैध चीनी तंबाकू अधिनियम के आवश्यक विनाश को सुनिश्चित करना नामक यह विधेयक सीनेटर जॉन कॉर्निन और टेक्सास से प्रतिनिधि बेथ वैन ड्यूने द्वारा पेश किया गया था। यह विधेयक संघीय खाद्य, औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम में संशोधन करके अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन को देश में आयातित नकली, मिलावटी या गलत ब्रांड वाले तंबाकू उत्पादों, जिनमें ई-सिगरेट और वेप शामिल हैं, को ज़ब्त करने और नष्ट करने का अधिकार प्रदान करता है। श्री कॉर्निन ने कहा कि अमरीका के युवाओं को नुकसान पहुंचाने वाली वेपिंग महामारी, अमरीका के बाजारों में अवैध तंबाकू उत्पादों की बाढ़ लाने में चीन की व्यापक भूमिका के कारण और भी बदतर हो रही है। उन्होंने कहा कि यह उपाय चीन से अवैध वेप के प्रवाह को रोकेगा और बढ़ते जनस्वास्थ्य संकट से निपटने में मदद करेगा।

    अमरीका सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा –सीबीपी की हालिया प्रवर्तन कार्रवाइयों ने इस समस्या की गंभीरता को उजागर कर दिया है। शिकागो में सीबीपी अधिकारियों ने तीन लाख 58 हजार डॉलर मूल्य के 43 हजार से अधिक इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम पकड़े, जबकि अक्टूबर में मिनियापोलिस-सेंट पॉल में एजेंटों ने 14 लाख 70 हजार डॉलर मूल्य के 90 हजार वेप्स और 75 हजार रिफिल कार्ट्रिज ज़ब्त किए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला