मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 14, 2024 9:06 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के विदेश विभाग ने रूस की सरकारी मीडिया कंपनी आर.टी. पर नए प्रतिबंध लगाए

अमरीका के विदेश विभाग ने रूस की सरकारी मीडिया कंपनी आर.टी. पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमरीका ने आरोप लगाया है कि आर.टी. मीडिया रूस की सेना का समर्थन कर रहा है और यूक्रेन में रूस के सैनिकों को बंदूके, बूलेट प्रूफ जैकेट और अन्‍य सैन्‍य साजो-सामान की आपूर्ति के लिए फंड एकत्र करने के अभियान चला रहा है। जवाब में, रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि मीडिया संगठन आर.टी. पर लगाए गए प्रतिबंध गैर-जरूरी हैं और ये प्रतिबंध इस वर्ष के अंत में अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रूस के खिलाफ अमरीका की रणनीति का हिस्‍सा हैं।