अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के लगभग 8 हजार सैनिक रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। श्री ब्लिंकन ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका का मानना है कि उत्तर कोरिया ने रूस में अपने 10 हजार से अधिक सैनिक भेजे हैं।
उन्हें यूक्रेन की सीमा से लगे कुर्स्क में भेजने से पहले प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा जा रहा है। इन सैनिकों को आने वाले दिनों में यूक्रेन की सेना के खिलाफ संघर्ष में उतारा जा सकता है। यह बयान अमरीका के इस अनुमान की पुष्टि है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में बड़े पैमाने पर विदेशी सैनिकों को उतारा जा रहा है।