जून 13, 2025 10:00 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के लॉस एंजलिस में विरोध प्रदर्शनों के बीच विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से एहतियात बरतने की अपील की

विदेश मंत्रालय ने अमरीका के लॉस एंजलिस में विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय नागरिकों से समुचित एहतियात बरतने की अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने लॉस एंजलिस की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और हित को प्राथमिकता देता है।

 

 

उन्‍होंने कहा कि लॉस एंजलिस में बड़ी संख्‍या में भारतीय हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि सेनफ्रांसिस्‍को में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और भारतीय समुदाय के निकट संपर्क में है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला