अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दोनों देशों के व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी ने प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, जैव प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छुआ है। श्री मोदी ने कहा कि वह लोगों की भलाई और विश्व कल्याण के लिए दोनों लोकतंत्रों के बीच संबंधों में इस गति को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने नई दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार #JakeSullivan से मुलाकात की।
पीएम ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी प्रौद्योगिकी,रक्षा,अंतरिक्ष,जैव प्रौद्योगिकी और एआई में सहयोग को बढ़ाते हुए ऊंचाइयों को छू रही है।#India #US pic.twitter.com/84031sx4K4
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 6, 2025