मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 9:15 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज नई दिल्ली में अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात करेंगे

 
 
अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन आज नई दिल्‍ली में भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजि‍त डोभाल से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी (आईसीईटी) और अन्य द्विपक्षीय विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कल संवाददाताओं को बताया कि भारत और अमरीका के बीच निरंतर तथा विस्तृत चर्चा होती रहती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान अमरीकी सरकार का कार्यकाल समाप्‍ति के करीब है, लेकिन इस दौरान भी इस तरह की बैठकों और यात्राओं से दोनों देशों के बीच संबंध सुदृढ़ हो रहे हैं। 
 
श्री सुलिवन विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। उनका भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला