जुलाई 10, 2025 8:54 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने पांच अफ्रीकी राष्‍ट्रों के नेताओं से मुलाकात की

 
अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने कल पांच अफ्रीकी राष्‍ट्रों- गैबॉन, गिनी-बिसाऊ, लाइबेरिया, मॉरिटानिया और सेनेगल के नेताओं से मुलाकात की। अमरीका अब अफ्रीका महाद्वीप के प्रति अपनी नीति सहायता से व्‍यापार की ओर बदल रहा है। श्री ट्रंप ने कहा कि अफ्रीका में अपार आर्थिक संभावनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका और कई अफ्रीकी देश नए आर्थिक अवसर पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं। अमरीकी राष्‍ट्रपति ने यह भी सुझाव दिया कि अगस्त से शुरू होने वाली उच्च पारस्परिक शुल्क लगाने की उनकी योजना से इन पाँच देशों को छूट दी जा सकती है। 
 
 
अमरीका और पांच अफ्रीकी राष्‍ट्रों का यह लघु शिखर सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। इसमें अफ्रीका महत्वपूर्ण खनिजों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों तक अमरीका की पहुँच बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है।