अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की आज वाशिंगटन डीसी में बैठक होगी। विश्वभर में चल रहे व्यापार युद्ध को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण होगी। वहीं, वाशिंगटन की यात्रा के बाद इटली की प्रधानमंत्री कल रोम में अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मेजबानी करेंगी।
श्री वेंस वेटिकन के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पैरोलिन से भी मिलने वाले हैं। इटली की यात्रा के बाद अमरीका के उपराष्ट्रपति भारत यात्रा पर आएंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक करेंगे।