मई 9, 2025 8:28 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ब्रिटेन के साथ विशेष व्यापार समझौते की घोषणा की

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल रात ब्रिटेन के साथ विशेष व्यापार समझौते की घोषणा की। श्री ट्रम्प ने इसे कई समझौतों में से पहला समझौता बताया। इस समझौते में चुनिंदा ब्रिटिश कारों पर आयात कर में कमी और इस्पात तथा एल्युमीनियम के शुल्क-मुक्त आयात शामिल हैं। ब्रिटेन के अधिकांश सामानों पर दस प्रतिशत शुल्क जारी रहेगा।

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर रॉडनी स्टार्मर फोन पर ट्रम्प के साथ इस घोषणा में शामिल हुए। राष्ट्रपति ट्रम्प ने पुष्टि की कि अन्य नेता ओवल ऑफिस में इसी तरह के समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इस समझौते को शानदार और ऐतिहासिक बताया। उन्‍होंने कहा कि इससे इंग्‍लैंड के कार निर्माताओं और स्‍टील विनिर्माताओं को संरक्षण मिलेगा।

    राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस समझौते को अमरीका-ब्रिटेन संबंधों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण कदम बताया है। समझौते के तहत अमरीका कारों पर आयात शुल्क सालाना एक लाख वाहनों के लिए 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करेगा। इससे जगुआर, लैंड रोवर और रोल्स रॉयस जैसे लक्जरी कार निर्माताओं को लाभ होगा।