अप्रैल 21, 2025 11:35 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते की उम्मीद

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि रूस और यूक्रेन इस सप्ताह युद्ध समाप्त करने के लिए शांति समझौता कर लेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि एक बार रूस और यूक्रेन समझौता कर लें, तो दोनों ही अमरीका के साथ व्यापार करके खूब पैसा कमा सकेंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी संकेत दिया था कि अगर कोई भी पक्ष बातचीत से पीछे हटता है, तो अमरीका शांति समझौते के लिए मध्यस्थता करने के अपने प्रयासों को छोड़ सकता है।