मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 8:58 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन के रुख पर जताई सख़्त नाराज़गी

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के रुख पर सख़्त नाराज़गी जताई है। एक समाचार चैनल से बातचीत में, श्री ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की विश्वसनीयता को लेकर श्री पुतिन की टिप्पणी की आलोचना की।

 

श्री ट्रम्प ने आगाह किया कि रुस के संघर्ष-विराम पर सहमत न होने की स्थिति में, अमरीका रूस से तेल ख़रीदने वाले देशों पर पचास प्रतिशत तक का शुल्क लगा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर युद्ध जारी रहा, तो रूस के तेल और अन्य वस्तुओं पर अमरीका में 25 प्रतिशत का शुल्क लगाया जाएगा।

   

श्री पुतिन की आलोचना के बावजूद, श्री ट्रम्प ने यह भी कहा है कि रूसी नेता के साथ उनके संबंध अच्छे हैं। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने शांति प्रक्रिया में प्रगति न होने के लिए रूस को ज़िम्मेदार ठहराया है और अमरीका तथा सहयोगी देशों से कड़ा रुख़ अपनाने की मांग की है।