अक्टूबर 30, 2025 11:30 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने आज सुबह दक्षिण कोरिया के बुसान में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से इतर, गिम्हे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुलाकात की। छह वर्षों के बाद दोनों नेताओं ने लगभग एक घंटे 40 मिनट तक बातचीत की।  पत्रकारों को अभी तक बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

   

इससे पहले श्री ट्रम्प ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महान देश के महान नेता के रूप में प्रशंसा की और कहा कि उन्हें लगता है कि दोनों के बीच लंबे समय तक शानदार संबंध बने रहेंगे, जबकि चीन के राष्‍ट्रपति ने कहा कि कई वर्षों के बाद ट्रम्प से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई।

   

पिछली बार दोनों नेताओं की मुलाक़ात 2019 में ट्रम्‍प के पहले कार्यकाल के दौरान हुई थी और ट्रम्‍प के दूसरे कार्यकाल में यह पहली बार है जब वे मिल रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला