अक्टूबर 30, 2025 10:38 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने आपसी व्यापार समझौते के स्वरुप को अंतिम रूप दिया

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने कल एक शिखर सम्मेलन में आपसी व्यापार समझौते के स्वरुप को अंतिम रूप दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सियोल ने अमेरिका में 350 अरब डॉलर के निवेश पर सहमति जताई है, जो महीनों की चर्चा के बाद व्यापार वार्ता में आंशिक सफलता के संकेत है।

 

उन्होंने दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान श्री ली से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ यह जानकारी साझा की।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इसके अतिरिक्त, दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से भारी मात्रा में तेल और गैस खरीदने पर भी सहमति जताई है, और दक्षिण कोरिया की कंपनियों और व्यापारियों की ओर से अमेरिका में निवेश 600 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया-अमेरिका सैन्य गठबंधन पहले से कहीं अधिक मजबूत है और इसी के आधार पर, उन्होंने सियोल को एक परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बी बनाने की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के सहयोगियों ने बताया कि बदले में, अमेरिका दक्षिण कोरियाई वस्तुओं पर शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत कर देगा।

 

जबकि अधिकांश दक्षिण कोरियाई वस्तुओं पर पहले से ही 15 प्रतिशत टैरिफ है, दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है, जो दक्षिण कोरिया के मुख्य ऑटोमोबाइल प्रतिद्वंद्वियों, जापान और यूरोपीय संघ की तुलना में अधिक है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला