अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मैरीलैंड के सर्वाधिक आबादी वाले शहर बाल्टीमोर में अपराध पर नियंत्रण के लिये सेना तैनात करने की धमकी दी है। इससे मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर के साथ उनका टकराव बढ़ गया है, श्री मूर ने उन्हें सुरक्षा पदयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर वेस मूर को ज़रूरत पड़ी तो वह अपराध पर अंकुश के लिए सेना भेजेंगे।
यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अपराध रोकने के अभियान के तहत डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले शहरों में नेशनल गार्ड की तैनाती के प्रयासों में नवीनतम विवाद है। कानून लागू करने के लिए सैन्य कर्मियों के इस्तेमाल पर डेमोक्रेट्स ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक गवर्नर ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया। राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के आलोचक रहे गवर्नर मूर ने कहा कि अपराध से निपटने पर उनकी टिप्पणियाँ बहुत ही अज्ञानतापूर्ण लगती हैं।