अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की संभावना के संकेत दिये हैं। उन्होंने राष्ट्र को फिर से पटरी पर लाने की मौजूदा नेतृत्व की क्षमता पर भी सवाल उठाया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यदि ईरान की वर्तमान सत्ता राष्ट्र को फिर से महान बनाने में अक्षम है तो वहां सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिये।
एक अलग पोस्ट में उन्होंने ईरान के परमाणु स्थलों को भारी नुकसान पंहुचाने की अमरीकी सेना की सटीक कार्रवाई की सराहना की।