अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की कार्यकर्ता हरमीत ढ़िल्लो को नागरिक अधिकारों से संबंधित सहायक अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। श्री ट्रम्प ने कहा कि हरमीत न्याय विभाग में अपनी नई भूमिका में अमरीकी संवैधानिक अधिकारों की कर्मठ रक्षक होंगी तथा नागरिक अधिकारों और चुनाव कानूनों को निष्पक्षता और दृढ़ता से लागू करेंगी। श्री ट्रम्प ने कहा कि हरमीत अपने समूचे पेशेवर कार्यकाल में नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संघर्षरत रही हैं।