मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2025 9:22 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने स्‍वीकार किया कि अधिक टैरिफ लगाने से भारत के साथ संबंधों में तनाव पैदा हुआ

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि रूस से तेल की खरीद के लिए भारत पर भारी शुल्क लगाने से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। लेकिन उन्होंने दोनों देशों के बीच जारी व्यापार वार्ताओं पर सकारात्‍मक रुख अपनाया। एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाना अमरीका के लिए कठिन बात थी। श्री ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव बनाने के व्यापक प्रयास के तहत अपने कदमों का बचाव करते हुए कहा कि वे रूस पर शुल्क सहित आर्थिक उपायों से कड़ी कार्रवाई करेंगे।

 

इस बीच, भारत में अमरीका के राजदूत पद के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा नामित सर्जियो गोर ने बृहस्‍पत‍िवार को सीनेट में भारत को एक महत्‍वपूर्ण साझेदार बताया। श्री गोर ने रक्षा और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का भी वादा किया। रूसी तेल के मुद्दे पर, श्री गोर ने कहा कि भारत को रूस का तेल खरीदना बंद करने के लिए राजी करना ट्रंप प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री गोर ने यह भी बताया कि भारत और अमरीका एक व्यापार समझौते के निकट हैं। पिछले सप्‍ताह राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अमरीकी प्रशासन ने भारत के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू कर दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अपना बहुत खास दोस्त बताते हुए कहा कि वह आने वाले सप्‍ताह में उनसे बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। श्री ट्रंप की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत-अमरीका संबंधों की मज़बूती की पुष्टि करते हुए वर्तमान व्यापार वार्ता के सकारात्‍मक परिणामों पर विश्वास व्यक्त किया।