अगस्त 19, 2025 5:08 अपराह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने आज रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने आज रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। क्रेमलीन ने बताया कि वाशिंगटन में जेलेंस्‍की और यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रम्‍प की हाल की चर्चा के बाद यह बातचीत हुई है।

क्रेमलिन की सहयोगी यूरी विक्टरोविच उशाकोव के अनुसार श्री पुतिन ने ट्रम्‍प की पहल का स्‍वागत किया और शांति प्रयासों को बढावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की। दोनों नेताओं ने भविष्य की वार्ताओं में उच्च पदस्थ अधिकारियों को शामिल करने पर चर्चा की। उन्‍होंने यूक्रेन और अन्‍य अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई। इस बीच रूस ने ब्रिटेन के अधिकारियों से यूक्रेन के संघर्ष का समाधान करने से संबंधित रूस और अमरीका के प्रयासों को कमजोर करने वाली गतिविधियों से  दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मारिया ज़खारोवा ने संघर्ष विराम के बाद सैनिकों की संभावित तैनाती पर लंदन के बयान की आलोचना की। उन्‍होंने इसे विध्‍वंसकारी बताया। उन्‍होंने ब्रिटेन को जोखिम भरे भू-राजनीतिक प्रयास रोकने तथा चल रही राजनयिक वार्ताओं में हस्‍तक्षेप नहीं करने का आग्रह किया है।