अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इस्राइल और ईरान के बीच जारी युद्ध में अमरीकी सेनाओं के शामिल होने की संभावनाओं पर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि ईरान के खिलाफ इस्राइल के अभियान में अमरीका के शामिल होने के बारे में अभी कुछ तय नहीं है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने बिना शर्त आत्मसपमर्ण करने की डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि अमरीका ने किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई की तो उसे इसके गंमीर परिणाम भुगतने पडेंगें।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने ईरान और इस्राइल के बीच जारी संघर्ष को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इसमें बेगुनाह लोग मारे जा रहे है। संयुक्त राष्ट्र ने जनहानि रोकने के लिए सभी पक्षों से अत्यधिक संयंम बरतने की अपील की है।
इंडोनेशिया सहित मुस्लिम बहुल आबादी वाले 23 देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर ईरान पर इस्राइल के हमले की निंदा की है। इस्लामिक सहयोग संगठन के साथ मिलकर जारी इस बयान में तत्काल युद्ध विराम की अपील करते हुए चेतावनी दी गई है कि संघर्ष के और क्षेत्रों में फैलने का खतरा बढ रहा है जिससे वैश्विक शांति और स्थिरता बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। बयान में सभी पक्षों से संयंम बरतने और अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुरूप कूटनीति के माध्यम से सुलह की अपील की गई है।