मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 24, 2025 9:14 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने नाटो के सदस्‍य देशों से अपील की, अपने रक्षा व्‍यय को बढ़ाकर अपने सकल घरेलू उत्‍पाद के पांच प्रतिशत के बराबर करें

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि स्‍वदेश में निर्माण करने वाली कंपनियों को कर में छूट दी जाएगी। स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्‍व आर्थिक मंच की बैठक को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश के अंदर उत्‍पादन न करने वाली कंपनियों पर शुल्‍क लगाया जाएगा। श्री ट्रंप ने यह भी क‍हा कि वे सऊदी अरब और तेल निर्यातक देशों के संगठन से तेल की कीमतें कम करने को कहेंगे, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्‍त हो सकता है।

 

श्री ट्रंप ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन-नाटो के सदस्‍य देशों से अपील की कि वे अपने रक्षा व्‍यय को बढ़ाकर अपने सकल घरेलू उत्‍पाद के पांच प्रतिशत के बराबर करें, क्‍योंकि अमरीका को यूक्रेन युद्ध सहित वैश्विक रक्षा व्‍यय में बहुत अधिक अंशदान करना पड़ रहा है। श्री ट्रंप ने कहा कि अमरीका ने यूक्रेन संघर्ष के दौरान नाटो की तुलना में दो सौ अरब डॉलर का अधिक खर्च किया है।

 

श्री ट्रंप ने पश्चिम एशिया में संघर्ष विराम समझौते और दोबारा राष्‍ट्रपति बनने के तुरंत बाद अमरीका की घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय नीतियों में किये गये बदलावों की भी चर्चा की।