दिसम्बर 30, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू के साथ मुलाकात की

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने गाजा के लिए अगले चरण की संघर्ष विराम योजना पर चर्चा करने के लिए फ्लोरिडा के अपने आवास पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू के साथ मुलाकात की। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने वॉरटाइम के प्रधानमंत्री कहकर नेतन्‍याहू की प्रशंसा की और इस्राइल को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि हमास को दूसरे चरण की गाजा की शांति योजना पर आगे बढ़ने के लिए हथियार डालने के लिए बहुत कम समय दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस्राइल ने योजना का शत प्रतिशत पालन किया है।

 

इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने अमरीकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के साथ हुई इस बैठक को काफी उपयोगी बताया है। संवाददाताओं से बातचीत में नेतन्‍याहू ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने पश्चिम एशिया में उल्‍लेखनीय उपलब्‍ध‍ि हासिल की है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में अमरीका के प्रवेश संबंधी पहले की धारणा को बदल दिया है।