दिसम्बर 13, 2025 7:23 अपराह्न

printer

 अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के विदेशी दूत स्‍टीव विटकॉफ युद्ध समाप्‍त करने को लेकर इस सप्‍ताहांत जर्मनी जाएंगे

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के विदेशी दूत स्‍टीव विटकॉफ युद्ध समाप्‍त करने को लेकर इस सप्‍ताहांत जर्मनी जाएंगे। वे वहां नवीनतम उच्‍च-स्‍तरीय वार्ता के लिए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्‍लोद्योमीर जेलेंस्‍की और यूरोप के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यूक्रेन और रूस के बीच मध्‍यस्‍थता करने के प्रयासों में व्‍हाइट हाउस की ओर से सक्रिय भूमिका निभा रहे स्‍टीव विटकॉफ बर्लिन में प्रस्‍तावित शांति समझौते पर चर्चा करेंगे। ट्रंप प्रशासन क्रिसमस तक एक समझौता कराने की कोशिश मे है। इसके लिए हाल के सप्‍ताहों में वे यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की वार्ताएं कर चुके हैं। इस बीच, सबसे पहले पूर्ण ब्‍यौरा देने वाले वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के अनुसार बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर, फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भाग लेंगे।