नवम्बर 2, 2025 7:24 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने नाईजीरिया में संभावित सैन्‍य कार्रवाई का आदेश दिया

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने रक्षा विभाग से नाईजीरिया में संभावित सैन्‍य कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि नाईजीरिया में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा हो रही है।
 
 
सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री ट्रंप ने कहा कि अगर नाईजीरिया इसाईयों की हत्‍या के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो वह नाईजीरिया को दी जाने वाली सभी सहायता तत्‍काल बंद कर देंगे। अमरीका ने अंतर्राष्‍ट्रीय धार्मिक स्‍वतंत्रता नियम के अंतर्गत नाईजीरिया को कंट्री ऑफ पर्टिकुलर कंसर्न घोषित किया है।
 
 
इस बीच, नाईजीरिया के राष्‍ट्रपति बोला अहमद तिनुबू ने कहा है कि नाईजीरिया धार्मिक स्‍वतंत्रता और सहिष्‍णुता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यही उनके देश के मूल्‍यों की पहचान है।