जुलाई 9, 2025 10:15 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू से की मुलाकात, गज़ा में चल रहे युद्ध पर हुई चर्चा

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू से दूसरी बार मुलाकात कर गज़ा में चल रहे युद्ध पर चर्चा की हैं। दोनों नेताओं की यह बैठक राष्ट्रपति ट्रंप के दूत स्टीवेन विटकॉफ के इस बयान के बाद हुई है कि इस्राइल और हमास साठ दिन के संघर्ष-विराम पर राजी हो सकते हैं।

 

    श्री नेतन्याहू ने अमरीकी संसद के निचले सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन से भी मुलाकात की।

 

    राष्ट्रपति ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद श्री नेतन्याहू की यह तीसरी अमरीका यात्रा है। उन्होंने कहा कि संघर्ष-विराम पर बातचीत चल रही है, हालांकि गज़ा में इस्राइल के सैन्य अभियान ने अभी अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है।

 

    इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप के दूत विटकॉफ ने कहा कि समझौते के मसौदे में उन 10 बंधकों की रिहाई भी शामिल होगी जो जीवित हैं। साथ ही, उन 9 बंधकों के शव भी लौटाए जाएंगे जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं।

 

    गज़ा से फलस्तीनियों को स्थायी रूप से स्थानांतरित करने के मुद्दे पर नेतन्याहू ने कहा कि वे अमरीका के साथ मिलकर ऐसे देशों की तलाश कर रहे हैं जो “फिलिस्तीनियों को बेहतर भविष्य देंगे”।