अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कल अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन कसर अल वतन में दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय वार्ता हुई।
बातचीत के दौरान निवेश, ऊर्जा, उन्नत प्रौद्योगिकी, ऑटीफिशियल इंटेलीजेंस और उद्योग सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ अमरीका के संबंधों को विस्तार देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और 200 अरब डॉलर से अधिक लागत के कई समझौतों की घोषणा की। इनमें 28 बोइंग विमानों में निवेश के लिए एतिहाद एयरवेज की ओर से साढे़ चौदह अरब डॉलर की परियोजना भी शामिल हैं। अमरीकी वाणिज्य विभाग ने कहा है कि दोनों देश ‘यूएस-यूएई एआई एक्सेलेरेशन पार्टनरशिप’ ढांचा स्थापित करने पर सहमत हुए हैं।
श्री ट्रम्प और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में एक नए 5-जीडब्ल्यू ऑटीफिशियल इंटेलीजेंस परिसर के अनावरण में भी भाग लिया। शेख मोहम्मद ने सभी स्तरों पर सहयोग को आगे बढ़ाने में इस यात्रा के महत्व को उजागर किया और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए डॉनल्ड ट्रम्प के प्रयासों की प्रशंसा की। राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया।