मई 10, 2025 2:29 अपराह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प ने रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिन के बिना शर्त युद्धविराम की आवश्‍यकता जताई

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिन के बिना शर्त युद्ध विराम की आवश्‍यकता पर बल दिया है। उन्‍होंने चेतावनी दी है कि उल्लंघन के कारण नए प्रतिबंध लग सकते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के साथ बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध विराम का सम्मान नहीं किया गया तो अमेरिका और उसके सहयोगी और प्रतिबंध लगाएंगे।

इस बीच, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि रूस संघर्ष को कूटनीतिक स्तर पर लाने के किसी भी प्रयास की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि विस्तृत चर्चा के लिए प्रमुख मुद्दों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता होगी।