अक्टूबर 27, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का जापान दौरा आज से शुरू, सम्राट नारुहितो और प्रधानमंत्री ताकाइची से उच्च स्तरीय वार्ता होगी

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज सुबह मलेशिया से तोक्‍यो के लिए रवाना होंगे। ट्रम्प इंपीरियल पैलेस में जापान के सम्राट नारुहितो से मुलाकात करेंगे और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री साने ताकाइची से बातचीत करेंगे। डॉनल्‍ड ट्रंप जापान में तैनात अमेरिकी सैनिकों से भी मिलेंगे।

यह यात्रा मलेशिया आसियान शिखर सम्मेलन के बाद हो रही है। मलेशिया में उन्होंने प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ शुल्‍क पर बातचीत की। ट्रम्प द्वारा जापान और दक्षिण कोरिया से 900 अरब डॉलर के अमरीकी निवेश पर चर्चा को आगे बढ़ाने की उम्मीद है। यह चर्चा अमरीकी शुल्‍क को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने से जुड़ी है।

इसके बाद, ट्रंप दक्षिण कोरिया के बुसान में एपेक शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग से मिलेंगे। उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन के साथ उनकी मुलाकात की कोई योजना नहीं है।