अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे, भले ही श्री पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की से न मिलें। ट्रम्प की यह टिप्पणी श्री पुतिन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात में ट्रम्प के साथ मुलाकात होने की संभावना व्यक्त की थी। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमरीका अब भी किसी भी संभावित बैठक के लिए काम कर रहा है। ट्रम्प और पुतिन के बीच बैठक बुधवार को मॉस्को में अमरीकी राजदूत स्टीव विटकॉफ की पुतिन के साथ बातचीत के बाद होगी। क्रेमलिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि ट्रम्प-पुतिन की मुलाकात अगले सप्ताह की शुरुआत में हो सकती है।
Site Admin | अगस्त 8, 2025 9:06 पूर्वाह्न
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा- वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे
