फ़रवरी 26, 2025 11:46 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने तांबा आयात पर शुल्क लगाने की संभावना पर विचार करने के दिए आदेश

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने तांबा आयात पर शुल्क लगाने की संभावना पर विचार करने के आदेश दिए हैं। ट्रम्प प्रशासन आयात की जा रही कई वस्तुओं पर कर लगाकर वैश्विक व्यापार को नया रूप देने के प्रयास कर रहा है। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार ने बताया कि यह आदेश तांबा क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभुत्व को नियंत्रित करने का प्रयास है। ट्रम्प प्रशासन ने ऑटोमोबिल, कंप्यूटर चिप और दवा निर्माण उद्योग पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाने की बात कही है।