जनवरी 21, 2025 11:04 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर किए हस्‍ताक्षर

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर हस्‍ताक्षर किए। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सर्वोच्‍च प्राथमिकता मैक्सिको से लगी अमरीका की दक्षिणी सीमा पर राष्‍ट्रीय आपातकाल लागू करना है।

 

उन्‍होंने कहा कि हर प्रकार की अवैध घुसपैठ को तत्‍काल रोका जाएगा और लाखों अजनबी अपराधियों को उनकी मूल जगह पर वापस भेजने का काम शुरू किया जाएगा। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे सीमा पर सैनिकों की तत्‍काल तैनाती का आदेश जारी कर रहे हैं।

 

उन्‍होंने यह भी कहा कि पहले दिन जारी आदेशों में आव्रजन पर रोक, जीवाश्‍म ईंधन के उत्‍पादन में वृद्धि और जलवायु संबंधी उन नियमों को वापस लेना शामिल हैं जिन्‍हें 2021 की पेरिस जलवायु संधि के नाम से जाना जाता है।

 

 

उन्‍होंने जो पहला कार्यकारी आदेश जारी किया उसके अनुसार संघीय कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की व्‍यवस्‍था खत्‍म कर दी गई है। जीवाश्‍म ईंधन के उत्‍पादन के संबंध में उन्‍होंने कहा कि उनकी ओर से पहले दिन की गई कार्रवाई में देश में राष्‍ट्रीय ऊर्जा आपातकाल लागू करना शामिल है जिसके बाद खनन संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा और कच्‍चे तेल का उत्‍पादन सुनिश्चित होगा।

 

 

श्री ट्रंप ने कहा कि अमरीका एक बार फिर निर्माण करने वाला देश बनेगा तथा तेल और गैस का इस्‍तेमाल करेगा। उन्‍होंने एक और महत्‍वपूर्ण आदेश पर हस्‍ताक्षर किए जिसके अनुसार अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता बहाल कर दी गई है और सरकार सेंसरशिप खत्‍म कर दी गई है। ट्रंप और उनके सहयोगियों ने जो बाइडेन और उनके प्रशासन पर ऑनलाइन मंचों पर स्‍वतंत्र अभिव्‍यक्ति को दबाने का आरोप लगाया था।

 

डॉनल्‍ड ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके पहले दिन के आदेश के अनुसार मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमरीका की खाड़ी कर दिया गया है। पहले दिन दिए गए आदेश में वह नई अमरीकी नीति भी शामिल है जिसके अनुसार देश में केवल पुरूष और महिला दो ही लिंग माने जाएंगे।

 

उन्‍होंने यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई हरित नीति को भी खत्‍म कर दिया गया है। अपने विशेषाधिकार के तहत राष्‍ट्रपति ट्रंप ने उन सैकड़ों लोगों को क्षमादान भी दे दिया है जो 2021 में जो बाइडेन से उनके चुनाव हारने के बाद अमरीकी कैपिटल पर दंगों में शामिल थे।