अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने व्हाइट हाऊस में भारतीय मूल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दीपावली मनाई। इस कार्यक्रम में संसद सदस्यों, अधिकारियों और कॉरपोरेट नेताओं सहित 600 से अधिक प्रमुख भारतीय अमरीकी नागरिकों ने भाग लिया।
बाइडन ने व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में दिया जलाया और दक्षिण एशियाई अमरीकी समुदाय का स्वागत किया। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि इस समुदाय ने अमरीकी जीवन के हर पक्ष को समृद्ध किया है। व्हाइट हाउस के मिलिट्री बैंड ने दिवाली समारोह में ओम जय जगदीश हरे की धुन बजाई।